खम्मन ढोकला (khamman dhokla)
खम्मन ढोकला बनाने के लिए सामग्री (ingredients)- मात्रा-7 से 8 लोगों के लिए 300 ग्राम चावल (rice) 150 ग्राम मिक्स दालें (mix lentils) (मिक्स दाल - 100 ग्राम चना दाल, 50 ग्राम तुअर दाल मूंग दाल धुली उरद दाल) 5 कली लहसुन का पेस्ट (garlic) 4 हरी मिर्च का पेस्ट(green chili) 1 इनो का पैक(eno) 1/2 छोटा चम्मच (t-spoon) बेकिंग पाउडर 1/4 छोटा चम्मच (t-spoon)शक्कर (sugar) 3 चम्मच तेल (oil) स्वादानुसार नमक(salt) तडके के लिए सामग्री- दो चुटकी छोटी राई (mustard seeds), 10 से 12 करी पत्ते (curry leafs), साबुत हरी मिर्च (green chili), तेल (oil) खम्मन ढोकला बनाने की विधि ( method) - चावल और सारी दालों को अलग अलग दो बर्तनों में 6 से 7 घंटों के लिए भीगा कर अलग अलग पीस कर गढ़ा पेस्ट बना लें(चावल थोड़ा दरदरा पीसना व पेस्ट गढ़ा होना चाहिए). अब हरी मिर्च लहसुन का पेस्ट और 1/4 छोटा चम्मच शक्कर, हल्दी पाउडर, तीन चम्मच रेफिने तेल, बेकिंग सोडा मिक्स करें, पेस्ट को कम से कम चार घंटों के लिए रेस्ट पर छोड़ें, यदि आपके पास समय नहीं...