खम्मन ढोकला (khamman dhokla)
खम्मन ढोकला बनाने के लिए सामग्री (ingredients)- मात्रा-7 से 8 लोगों के लिए 300 ग्राम चावल (rice) 150 ग्राम मिक्स दालें (mix lentils) (मिक्स दाल - 100 ग्राम चना दाल, 50 ग्राम तुअर दाल मूंग दाल धुली उरद दाल) 5 कली लहसुन का पेस्ट (garlic) 4 हरी मिर्च का पेस्ट(green chili) 1 इनो का पैक(eno) 1/2 छोटा चम्मच (t-spoon) बेकिंग पाउडर 1/4 छोटा चम्मच (t-spoon)शक्कर (sugar) 3 चम्मच तेल (oil) स्वादानुसार नमक(salt) तडके के लिए सामग्री- दो चुटकी छोटी राई (mustard seeds), 10 से 12 करी पत्ते (curry leafs), साबुत हरी मिर्च (green chili), तेल (oil) खम्मन ढोकला बनाने की विधि ( method) - चावल और सारी दालों को अलग अलग दो बर्तनों में 6 से 7 घंटों के लिए भीगा कर अलग अलग पीस कर गढ़ा पेस्ट बना लें(चावल थोड़ा दरदरा पीसना व पेस्ट गढ़ा होना चाहिए). अब हरी मिर्च लहसुन का पेस्ट और 1/4 छोटा चम्मच शक्कर, हल्दी पाउडर, तीन चम्मच रेफिने तेल, बेकिंग सोडा मिक्स करें, पेस्ट को कम से कम चार घंटों के लिए रेस्ट पर छोड़ें, यदि आपके पास समय नहीं है और ये रेसिपी तुरंत बनानी है तो पेस्ट में