Rasmalai
Rasmlai-Indian sweet रसमलाई एक भारतीय मिठाई है और सभी को पसंद आती है, बाजार मे यह थोड़ी महँगी होती है लेकिन अगर घर पे ही ट्राई की जाए तो ये कम लागत में और बहुत ही स्वादिष्ट बन सकती है। तो आज मैं स्पंजी और स्वादिष्ट रसमलाई घर पर ही कैसे बना सकते हैं ये बताउंगी। रेसिपी तीन स्टेप्स में पूरी करेंगे। सामग्री(Ingredients)- छेने के लिए सामग्री- * 1लीटर फुल क्रीम गाय का दूध(1 ltr cow milk) * 1 बड़े नीम्बू का रस(leman juice) * 1 चम्मच सूजी/रवा(1 tsp semolina) * 1/4 कप चीनी(1/4 cup sugar) * 4-5 कप पानी(4-5 cup water) * 1/2 tsp हरी इलाइची पाउडर(green cardamom) रबड़ी के लिए सामग्री- *1लीटर फुल क्रीम दूध(1 ltr full cream milk) * 10-12 धागे केसर के(10-12 saffron threads) * सूखे मेवे बारीक कटे हुए और कुछ कूटे हुए(dry fruits ) * 1/2 कप चीनी (1/2 cup sugar) * 1 tsp केवड़ा/गुलाब जल(1 tsp kewra/rose water) * सजाने के लिए बादाम पिस्ता( almonds & pistaschios for garnishing) विधि(Method)- step1- छेना बनाने की विधि- 1 लीटर फुल क्रीम गाय के दूध(गाय का दूध इसलिए ताकि रसमलाई सॉफ्ट औ