veg sandwich (वेज सैंडविच)

वेज सैंडविच रेसिपी (veg sandwich recipe)
सुबह के समय वेज सैंडविचेस एक अच्छा, हेल्दी और हल्का नाश्ता है। आइये आज हम कुछ ऐसी छीज़ों से अपना नाश्ता बनाएंगे जो हमको हमारे फ्रिज में हमेशा मिल जाएंगी। हम यहां दो स्टेप्स में सैंडविच बनायेनंगे।

सामग्री(ingredients)-

* सैंडविच ब्रेड (sandwich bread)
* खीरा (cucumber)
*टमाटर (टोमेटो)
*मेयोनेज (mayoneas)
*नमक (salt)
*काली मिर्च (black pepper)

स्टेप 1- सबसे पहले हम खीरे को छील कर खीरे और टमाटर के पतले स्लाइसेस काट लेंगे, काली मिर्च को दरदरा कर लेंगे।


स्टेप 2- दूसरे स्टेप में हम सैंडविच ब्रेड लेंगे यदि आप चाहें तो ब्राउन ब्रेड भी ले सकते हैं जो कि और ज़्यादा हेल्दी होती हैं, फिर उसके slices में मेयोनेज़ को evenly स्प्रेड करेंगे अब उसपे खीरे और टमाटर की परत लगाएंगे ऊपर से नमक और काली मिर्च छिड़केंगे, अब ब्रेड की दूसरी स्लाइस को ऊपर लगाएंगे फिर बीच से तिकोन आकार का काटकर दो हिस्से करेंगे। अब आप इसको टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें और अपने मन पसंद ड्रिंक के साथ ब्रेकफस्ट में ले सकते हैं। तो लीजिये तैयार है आपका वेज सैंडविच।

Comments

Popular Posts

गुडंबा या कच्चे आम की लौंजी/आम का गलका

वेज बिरियानी -- Veg Biryani in hyderabaadi style

नवरात्रि स्पेशल आलू चाट (aloo chaat)